– भीम आर्मी ने लगाया षड्यंत्र का आरोप
भिण्ड, 04 जून। जिले में मंगलवार देर रात एक सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बरासों थाना क्षेत्र के डगर गांव निवासी अजय उर्फ करू जाटव की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त खेमसिंह बघेल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात में भिण्ड से अपने गांव जा रहे थे। तभी शिवहरे पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक ने पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अजय की हत्या षड्यंत्र के तहत की गई है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सडक हादसे का लग रहा है। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।