हारजीत का दांव लगा रहे सात आरोपी दबोचे

भिण्ड, 03 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मेघपुरा कॉलेज के पास हारजीत का दांव लगा रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट, 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम मेहगांव थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में मेघपुरा कॉलेज के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनी उर्फ राजकुमार, सोमराज नरवरिया, अभिषेक, मुकेश, जोनी नरवरिया, रंजीत, महेश एवं प्रमोद निवासीगण मेहगांव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1860 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है।