ग्वालियर, 02 जून। शहर में सुगम यातायात के लिए नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख मार्केट एवं सडकों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन तथा उपायुक्त सत्यपाल सिंह चैहान एवं मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान के दिए गए निर्देश पालन में पूर्व विधानसभा अंतर्गत गुरुद्वारे के सामने रखे हाथ ठेले एवं फूड वाहन को जब्त किया जाकर मदाखलत स्टोर कार्यालय भेजे गए। जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम हो सके। इसके साथ ही मदाखलत अधिकारी दक्षिण शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जनकगंज हॉस्पिटल के सामने एवं आस पास रोड पर खडे ठेलों को जप्त कर मदाखलत कार्यालय पहुंचाए गए तथा उन्हें पुन: यहां ठेले न खडे करने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान मदाखलत निरीक्षक सुघर सिंह सहित निगम अमला मौजूद रहा।