भिण्ड, 09 नवम्बर। गोहद नगर के वार्ड क्र.एक निवासी आशाराम पुत्र ख्यालीराम को मदद करना महंगा पड़ा, यह शौक उन्हें एक या दो रुपए नहीं वरन पूरे बीस हजार की चपत लगा दी। नगर के मण्डी तिराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आशाराम जी अपने एकाउंट में 20 हजार रुपए निकालने आए थे, जब वो बैंक के अंदर पहुंचे और रुपए निकालकर काउंटर से मुड़े इसी बीच दो लड़के उनके पास आए और बोले कि मेरे पास डेढ़ लाख रुपए हैं, जिन्हें हमें जमा करना है। हम पहली बार बैंक आए हैं, हमारी पर्ची भर दो। आशाराम जी उन लड़कों से बात करते-करते बैंक के बाहर आ गए फिर लड़के बोले कि तब तक हमारे रुपए गिन लो और उन्होंने रुमाल में लिपड़ा हुआ सामान पकड़ा दिया। आशाराम ने अपनी रकम बीस हजार रुपए लड़को को पकड़ा दी। आशाराम जी रूमाल की गठान ही खोलते रहे, इसके बाद लड़के रफूचक्कर हो गए। जिसके मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लड़कों की तलाश कर रही है।







