बॉइस चेंजर एप से आवाज बदलकर पिता से मांगी फिरौती
भिण्ड, 09 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.दो निवासी संदीप पुत्र सुरेन्द्र कुशवाह अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना पागल हो गया कि वो गुडग़ांव हरियाणा में रहने वाली प्रेमिका से मिलने की तड़प ने अपराध का रास्ता चुन लिया और स्वयं घर से गायब हो गया तथा अपने ही मोबाइल नंबर से अपने पिता को मैजिक एप वॉइस चेंजर से फोन कर फिरौती की मांग कर दी। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो मामले का पर्दाफाश हो गया।
जानकारी के अनुसार छह नवंबर को श्रीमती सरोज पत्नी सुरेन्द्र कुशवाह निवासी पंचमपुरा वार्ड क्र.दो गोहद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का संदीप कुशवाह शाम छह बजे बिना बताए घर से चला गया है, पुलिस ने सूचना पर गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया। इसी बीच सुरेन्द्र कुशवाह के मोबाइल पर संदीप के मोबाइल से दो लाख 50 हजार की फिरौती की मांग की गई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया तथा टीआई गोपाल सिकरवार की अगुवाई में टीम का गठन किया। जिसमें उपनिरीक्षक महेन्द्र धाकड़, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक धर्मेन्द्र तोमर, आरक्षक गुड्डू तोमर को शामिल किया गया। इस प्रकरण में सायबर सेल की मदद से संदीप कुशवाह को ग्वालियर से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसे अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने गुडग़ांव जाना था, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं था, मेरे पिता ने अभी लोडिंग वाहन बेचा था, उसके दो लाख 76 हजार रुपए उनके पास थे, मेरी आवाज न पहचान ले इसके लिए मैंने मैजिक एप वॉइस चेंजर का उपयोग किया।