दंपत्ति की मारपीट कर छीन ले गए कार

भिण्ड, 09 नवम्बर। जिले के अमायन थाना क्षेत्र के अधियारी खुर्द मेहरा मोड के पास चार लोगों ने एकराय होकर कार में जा रहे दंपत्ति को रोका और उनकी मारपीट कर दी तथा कार छीन कर ले गए।
जानकारी के मुताबिक इन्द्रा नगर, थाठीपुर मुरार ग्वालियर निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेश चौहान ने अमायन पुलिस को बताया कि हुण्डई क्र. जी.ए.06 एच.डी.4726 में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। सोमवार की शाम अधियारी खुर्द मेहरा मोड के पास पहुंचते ही हरिओम पुत्र जितेन्द्र तोमर निवासी ग्राम रावतपुरा साहनी थाना लहार, छोटू उर्फ हरिओम पुत्र सुरेश राजपूत निवासी मलपुरा थाना लहार, धर्मवीर पुत्र पुत्तू पटेल निवासी ग्राम किटेना थाना डीपार दतिया एवं शत्रुघन पुत्र शिवराज तोमर निवासी ग्राम रावतपुरा साहनी लहार ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने उसकी एवं उसकी पत्नी की मारपीट की और उनकी हुण्डई क्र. जी.ए.06 एच.डी.4726 में तोडफ़ोड़ कर दी। इसके बाद उन्हें वहीं छोड़कर वह लोग कार को लेकर भाग गए। फरियादी वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर अमायन थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 427, 341, 34 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।