गुर्जर समाज ने थाना प्रभारी व तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

थाना प्रभारी द्वारा गुर्जर समाज के लड़कों को झूठे केस में फसाने की दी गई धमकी

भिण्ड, 08 नवम्बर। गुर्जर समाज द्वारा रविवार को खरौआ गांव के मन्दिर परिसर में पंचायत की गई। पंचायत के दौरान एसडीओपी गोहद नरेन्द्र सिंह सोलंकी व तहसीदार रामजीलाल वर्मा को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के अनुसार सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को ढकने को लेकर गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार व तहसीलदार पर केस दर्ज करने ओर निलंबन की मांग की गई है। खरौआ मन्दिर परिसर में हुई पंचायत में गुर्जर समाज के लोगों ने एसडीओपी सोलंकी से कहा कि गांव के चौराहा पर बोर्ड लगाया गया था। बीती पांच नवंबर को थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार द्वारा बोर्ड को ढकवा दिया। गुर्जर समाज के लोगों ने गोहद थाना प्रभारी पर आरोप लगाए कि थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार छह नवंबर को आए और गांव के लड़को को जबरन बुलवाकर जातिगत अपमानित किया व सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को फाडऩे के लिए कहा, नहीं फाडऩे पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी और सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड फड़वा दिया।
गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम खरौआ, दंदरौआ, कतरौल, रति का पुरा और सुकाण्ड गोरमी से सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड हटवाए गए हैं। गुर्जर समाज ने समाज में विद्वेष फैलाने, महापुरुष का अपमान करने व पोस्टर फाडऩे पर थाना प्रभारी गोहद सिकरवार व तहसीलदार पर केस दर्ज करने और निलंबन की मांग कर कार्रवाई के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। गुर्जर समाज की पंचायत में वकील गन्वर सिंह गुर्जर, गिर्राज सिंह कक्कड़ खेड़ा ग्वालियर, वकील सुरेश सिंह, भारत सिंह, ज्ञानसिंह, लाखन सिंह, धर्मवीर सिंह कतरोल, सुरेन्द्र सिंह, जवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, पंजाब सिंह, रामू कंषाना, आशी सिंह गुर्जर, महेन्द्र सिंह, सब्बू सिंह, कल्लू पटेल, रामजी सिंह गुर्जर, अंशुल सिंह गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर, आज्ञाराम सिंह गुर्जर, सोवरन सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।