भिण्ड, 22 मई। मप्र जन अभियान परिषद मेहगांव (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर कृषि विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी, मालती शंखवार, शिवकुमार शर्मा एवं सुश्री बबीता उपस्थित थे।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जैव विविधता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि विभागों में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम युवाओं में जागृति पैदा करने का कार्य कर रहा हैं। जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे के पूरक हैं, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास को वर्ष 2025 के लिए थीम बनाया गया है।
कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी ने ग्राम स्तर से जिला स्तर तक समस्त विभागीय संरचना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम में कृषि द्वारा ग्राम स्तर से विभिन्न उत्पादन कर स्वरोजगार की ओर एक नई पहल की जा सकती है। जिसके लिए हमें नवीन और आधुनिक कृषि पद्धति की जानकारी होना आवश्यक है। इस अवसर पर नवांकुर संस्था से श्यामसुंदर त्यागी, परामर्शदाता रामशंकर त्यागी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र कौरव, कृष्ण बंसल, रानी शर्मा सहित सीएमसीएलडीपी के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।