महाराज रजूराव भदावर का जयंती समारोह 5 जून को

भिण्ड, 22 मई। शहर के किला परिसर में महाराज रजूराव भदावर की 817वीं जयंती समारोह का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है। इसकी तैयारियों के संबंध में गत दिवस इटावा रोड स्थित होटल मधुवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें चर्चा करते हुए बताया गया कि कि महाराज रजूराव भदावर जन्म जयंती समारोह के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं महाराज को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। उक्त कार्यक्रम अधिक से अधिक लोग शामिल हों। इसके लिए आयोजन समिति व समाज के लोग शहर सहित गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर आमंत्रण पत्रिका दे रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।