ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 जून तक

भिण्ड, 22 मई। संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र भोपाल के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 जून तक किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड ने बताया कि इस आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर दो खेलों का एवं जिला मुख्यालय पर सात खेलों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहेगा।
प्रशिक्षण शिविर हेतु खिलाडी अपना पंजीयन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड, राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भिण्ड, पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, गौरी सरोवर भिण्ड, किला मैदान अटेर, शा. कन्या उमावि लहार, खपरिया कुआं नया बस स्टैण्ड गोहद, नालंदा गुरुकुल एकेडमी उमावि गोहद, शा. उत्कृष्ट उमावि रौन, शासकीय महाविद्यालय मेहगांव खेल मैदानों अथवा संबंधित विकास खण्ड के ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।