कार्यालय के नहीं बदले हालात तो वरिष्ठ नेतत्व से चर्चा कर करेंगे आंदोलन : खटीक

– नगर परिषद दबोह के उपाध्यक्ष ने सीएमओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

भिण्ड, 19 मई। कांग्रेस नेता एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी ने नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपनारायण खटीक की अगुवाई में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमे नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी ने दबोह सीएमओ पर तानाशाही कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए।
इस दौरान नप उपाध्यक्ष ने दबोह सीएमओ प्रमोद बरुआ को भ्रष्ट और निकम्मा की उपाधि तक दे डाली। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सीएमओ द्वारा वार्ड क्र.14 में रुपए लेकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करा दिया गया है, जबकि इस संबंध में वार्डवासियों द्वारा कई बार सीएमओ को लिखित एवं सीएम हेल्पलाइन द्वारा शिकायत की जा चुकी है, परंतु अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद कैम्पस में कुछ शीशम के पेड खडे हुए थे, उन्हें बिना शासकीय प्रकिया जैसे विज्ञप्ति नीलामी किए बिना ही कटवा कर लकडी अपने घर भिण्ड ले गए।
इसी के साथ पुराना कबाडा गाडी वाहन लोहा इत्यादि वह भी गायब हो गया, जिसके बारे मैंने मौखिक रूप जानकारी लेनी चाही तो मुझे बताया ही नहीं गया। तीसरा कि यह सीएमओ ऑफलाइन वाले कामों में 25 प्रतिशत कमीशन खा रहे हंै, जिनमें अभी हाल ही में नगर परिषद कैम्पस में सीसी निर्माण हुआ उसकी फाइल का कुछ पता ही नहीं चल रहा है। इनका कोई संबंधी कुशवाह सप्लायर्स के नाम से उससे कमीशन पर ओने पौने दामों पर माल खरीदा जा रहा है। उपाध्यक्ष ने पत्रकारों को एक लिखित आवेदन दिखाते हुए बताया कि जब इन सब की लिखित रूप से मेरे द्वारा आवेदन देकर जानकारी चाही गयी तो सीएमओ द्वारा आवेदन लेने से मना कर दिया गया। इसके बाद मेरे द्वारा आवेदन डाक द्वारा भेजा गया तो सीएमओ ने डाक भी लेने से मना कर दिया, जिसकी शिकायत हमने वरिष्ठ अधिकारियों की है।
जब उपाध्यक्ष से पूछा गया कि आप परिषद उपाध्यक्ष हैं फिर भी आपकी बात को तवज्जो नहीं दिया जा रहा। इस पर जबाब देते हुए नप उपाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सीएमओ इतना तानाशाह है कि वह सभी को गुलाम बना कर रखना चाहता है जैसे उसने कुछ पार्षद बना कर रखे है, जो रोज सुबह उसको चाय बना कर पिलाने के लिए जाते हैं। यही उम्मीद वो मुझसे रखता भी रखता है। जो में अपना स्वाभिमान बेच कर उन्हें चाय पिलाने नहीं जा सकता। वार्ता में मौजूद कांग्रेस पार्टी के दबोह नगर अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता नप उपाध्यक्ष के अनुसार यदि नगर परिषद कार्यालय के हालातों में सुधार नहीं आया तो वरिष्ठ नेतृत्व से चर्चा कर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल कौरव, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजेंद्र खेमरिया, मुन्ना कौरव, पार्षद पप्पू पाल, पार्षद दुर्गाशंकर राठौर, मेहताब दौहरे मौजूद रहे।