भिण्ड, 19 मई। गोरमी थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की एक चैन एवं सोने का एक मंगल सूत्र बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल 25 को गोरमी पोरसा रोड स्थित अनिल भदौरिया के ईंट भट्टा से फरियादी से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने चैन स्नेचिंग कर एक सोने की चैन व सोने का मंगल सूत्र छीना था। चैन स्नेचिंग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी गोरमी रघुवीर सिंह मीणा ने टीम गठित कर थाना गोरमी पर पंजीबद्ध अपराध क्र.124/25 धारा 304(2) बीएनएस में चैन स्नेचिंग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों को ज्ञात कर रविवार को गिरफ्तार किया गया है, आरोपीगणों के कब्जे से लूटी गई सोने की एक चैन एवं सोने का एक मंगल सूत्र बरामद किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।