डाक लेने हेतु अवकाश के दिनों में कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए

भिण्ड, 08 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 की कार्रवाई प्रचलित है। जिसके क्रम में निर्वाचन के महत्वपूर्ण पत्र/ डाक प्रतिदिन जारी हो रही है। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि कार्यालय द्वारा जारी निर्वाचन संबंधी आवश्यक पत्र/ डाक संबंधित विभागों/ कार्यालय में कार्यालयीन समय के बाद एवं अवकाश के दिनों में कोई कर्मचारी उपलब्ध न होने से निर्वाचन की कार्रवाई अवरुद्ध होती है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि निर्वाचन संबंधी कोई भी डाक कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश दिवसों में भी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यालयीन समय पश्चात एवं अवकाश के दिनों में कार्यालय में उपस्थित रहने वाले अधिकारी/ कर्मचारी का नाम एवं मोबाईल नंबर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद के अधिकारीगणों से कहा कि प्रतिदिन वे अपने- अपने भृत्य की ड्यूटी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में लगाए एवं उनके नाम, पद एवं मोबाईल नंबर की जानकारी हार्डकॉपी इस कार्यालय को भेजें, जिससे निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न न हो।