ग्वालियर, 07 मई। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठकुर एवं किशोर चौहान के निर्देशन में ग्वालियर विधानसभा में बहोडापुर में एवं ग्वालियर पूर्व में सिटी सेंटर क्षेत्र में गोविंदपुरी, रूप सिंह स्टेडियम के आस-पास, बाल भवन के आस पास दुकानों द्वारा गंदगी फैलाने पर तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।