कई संतों के सानिध्य में निकली भागवत सप्ताह कलश रथयात्रा

भिण्ड, 06 नवम्बर। 17 बटालियन स्थित मां निरंजना धाम के प्रांगण में भव्य श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर भव्य कलश यात्रा भी निकली। यह भागवत कथा12 नवंबर शुक्रवार तक चलेगी। जबकि भण्डारा 13 नवंबर शनिवार को किया जाएगा। इस संगीतमय सरस कथा का वाचन पं. सेवाराम शास्त्री भगवताचार्य द्वारा किया जा रहा है। भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सभी माताओं बहनों एवं मां निरंजना धाम के समस्त श्रृद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अमृत लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।

उपस्थित संतगण

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन शनिवार को विशाल कलश एवं रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कमल दास महाराज टीकरी वाले एवं चिलोंगा धाम के महाराज ने उपस्थित रहकर सभी श्रृद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस कथा का आयोजन मां निरंजना धाम के सभी माताओं बहनों एवं श्रृद्धालुओं द्वारा सामुहिक रूप से किया जा रहा है।