ग्वालियर, 23 अप्रैल। जिले की बहोडापुर थाना पुलिस ने अपहृत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर संदेही आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर बहोडापुर ग्वालियर निवासी एक फरियादिया ने अपने पति के साथ थाने में शिकायत की कि उसकी 16 साल 5 माह की लडकी गत 12 अप्रैल की शाम को अपनी छोटी बहन के साथ टीवी देख रही थी, मैं खाना बनाकर आई तो मैंने अपनी छोटी लडकी से पूछा कि बडी बहन कहां है तो उसने बताया कि ऊपर छत पर है। मैंने छत पर जाकर देखा तो वहां पर नहीं थी। मैंने आस-पास तथा सभी रिश्तेदारियों में पता किया परंतु उसा कोई पता नहीं चला है। मुझे शक है कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त गुमशुदा अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयावी हेतु थाना बहोडापुर पुलिस की एक टीम गठित की गई। सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में उक्त गुमशुदा अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा थाना बल की एक टीम को लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त अपहृत नाबालिग लडकी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए जाकर तकनीकी सहायता प्राप्त की गई, जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस टीम ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर तथा संदेही युवक को पुलिस अभिरक्षा में लिया। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को रामाजी का पुरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। थाना बहोडापुर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अभिरक्षा में लिए गए आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, सउनि संजय शर्मा एवं ब्रजेन्द्र तोमर, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र तोमर, जलसिंह सिकरवार, महिला आरक्षक लक्ष्मी रावत की सराहनीय भूमिका रही।