ग्वालियर, 23 अप्रैल। जिले की बहाडापुर थाना पुलिस ने एचपीएल कंपनी के ऑफिस से स्ट्रीट लाईट चोरी करने वाले कंपनी के कर्मचारी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया है। सीएसपी ग्वालियर किरण अरिवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर ने अपराध क्र.230/25 धारा 306 बीएनएस में चोरी गया मशरूका तथा चोर की धरपकड हेतु उपनिरीक्षक रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया। दौराने विवेचना जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त चोरी करने वाला आरोपी सागरताल चौराहे के पास खडा हुआ है, सूचना पर पुलिस की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया और वहां पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुलिया के एक व्यक्ति को पकड लिया। उससे उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने ऑफिस के अंदर रखी खम्बों के ऊपर लगाने वाली स्ट्रीट लाईट चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी की निशादेही पर पौआवली माता मन्दिर के सामने बनी कोठारी से चोरी गया माल बरामद किया गया।
ज्ञात रहे कि फरियादी संजय कुमार सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह राजपूत उम्र 49 साल निवासी आनंद नगर, सागरताल चौराहा के पास बहोडापुर ने थाना पर शिकायत की थी कि वह एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करता है और हमारा ऑफिस पऊआ वाली माता के पास सागरताल रोड पर है, उसके अंदर खम्बों के ऊपर लगाने वाली स्ट्रीट लाईट रखी रहती है, हमारी कंपनी के अधीनस्थ हेल्पर का काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक से 12 अप्रैल के मध्य 28 नग स्ट्रीट लाईट कीमत करीब 95 हजार रुपए की चोरी कर ली है। इस कार्रवाई थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक रामचंद्र शर्मा, सउनि बृजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक जयराम सिंह एवं जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।