– जमीन विवाद में भाइयों पर की थी फायरिंग, फिर प्लान बनाया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर, 23 अप्रैल। एक महीने पहले ताबडतोड गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश फॉरच्यूनर कार में सवार होकर फिर से हमला करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस को समय रहते इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सचिन फागुना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। झांसी रोड थाना पुलिस को इस कार्रवाई में सफलता मिली है। 22 मार्च की रात जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ ताबडतोड फायरिंग की थी। इस वारदात के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और तभी से आरोपी फरार थे। अब पुलिस ने उन्हें पकडकर पूछताछ शुरू कर दी है और वारदात में उपयोग किए गए हथियारों और अन्य साथियों की तलाश जारी है।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर सचिन फागुना (गुर्जर) निवासी सिरोल, अपने कुछ साथियों के साथ आ रहा है। सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना प्रभारी अवधेश सिंह कुशवाह को आरोपियों को पकडने के निर्देश दिए गए। प्रधान आरक्षक देवेंद्र सखवार, आरक्षक श्याम जाट, कमल राजपूत, रामकेश गुर्जर और सुनील बघेल को आरोपियों को पकडने के लिए तैनात किया गया। पुलिस टीम ने सेंट जोसेफ स्कूल के पास तिराहे पर घेराबंदी की। इसी दौरान एक लग्जरी कार आती दिखाई दी, जिसे रेंज में आने दिया गया। जब कार पुलिस की घेराबंदी में आ गई, तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस से घिरा देखकर कार में सवार तीन युवक भागने लगे, जिन्हें थोडी देर पीछा करने के बाद पकड लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को थाने लाकर पूछताछ की, तो उनकी पहचान सचिन गुर्जर निवासी सिरोल, अमित किरार निवासी रजमन नगर बहोडापुर, और देवू उर्फ देवेंद्र गुर्जर निवासी डीडी नगर के रूप में हुई। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि वारदात में और कौन-कौन शामिल था और हथियार कहां छिपाए गए हैं।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
झांसी रोड थाना क्षेत्र के लखनौती खुर्द स्थित डबरा-आगरा हाईवे निवासी रामवीर सिंह गुर्जर, पुत्र बद्री प्रसाद गुर्जर, एक किसान हैं। उनकी दो बीघा पांच बिस्वा ज़मीन अडूपुरा में हाईवे पर स्थित है। उनके खेत के पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की भी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर ने अपनी जमीन वर्ष 2024 में लक्ष्मी गुप्ता, पत्नी राजेश गुप्ता, निवासी थाटीपुर को बेच दी थी। कुछ समय से सचिन फागुना, पुत्र बीरबल फागुना, यह दावा कर रहा है कि उसने प्रकाश गुर्जर की जमीन खरीदी है और वह आगे वाली जमीन भी उसी की है। वह रामवीर पर जमीन छोडने का दबाव बना रहा था, लेकिन रामवीर ने जमीन छोडने से इनकार कर दिया। 22 मार्च की रात करीब साढे दस बजे, चार फोर-व्हीलर गाडियों में सवार होकर सचिन फागुना और उसके साथी किसान के घर पहुंचे और गाली-गलौज कर जमीन खाली करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने किसान के घर पर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग जहां थे, वहीं छिप गए। बदमाशों ने करीब दो दर्जन फायर किए और फिर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
एएसपी शहर श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि किसान के घर पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को झांसी रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त फॉरच्यूनर कार बरामद कर ली है और पूछताछ जारी है।