लवली शर्मा सुसाइड केस में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

-पति, सास-ससुर सहित अन्य ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

भिण्ड, 08 अप्रैल। चर्चित लवली शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने मृतिका के पति समेत दस ससुरालजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन पर लवली शर्मा को आत्महत्या के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल को स्कूल संचालक राजेश शर्मा की बहू लवली शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के पिता और भाई ने तत्काल ही ससुराल पक्ष पर लगातार मानसिक और दहेज प्रताडना का आरोप लगाया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का पोस्ट मार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही जिस कमरे में लवली ने आत्महत्या की, उसे सील कर जांच शुरू कर दी गई थी। बाद में जांच के दौरान एक डायरी भी बरामद की गई, जिसमें कथित रूप से सुसाइड नोट मिला। बरामद डायरी में मिले सुसाइड नोट को लेकर मायके पक्ष ने संदेह जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुसाइड नोट की सत्यता की जांच होनी चाहिए, क्योंकि उनकी बेटी लगातार प्रताडित की जा रही थी और दहेज में 50 लाख की अतिरिक्त मांग की जा रही थी। घटना के बाद रविवार को मृतका के मायके पक्ष के लोग बडी संख्या में मुरैना से भिण्ड पहुंचे। उनके साथ जौरा विधायक पंकज दंडौतिया, दिमनी के पूर्व विधायक बलवीर दंडौतिया सहित कई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई।
ब्राह्मण महासभा ने दिया था बचाव में ज्ञापन
ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी भी इस मामले में सामने आए। उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि एफआईआर दर्ज करने से पहले स्कूल संचालक राजेश शर्मा का पक्ष भी सुना जाए। ज्ञापन सोमवार दोपहर दिया गया था, जिसके करीब 10 घण्टे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी।
इन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर
कोतवाली पुलिस ने मृतिका के पति आलोक शर्मा, ससुर राजेश शर्मा, सास रामवती, देवर पुनीत, देवरानी रिचा, ननद पूजा, अंजली, प्रियंका, ननदेऊ विनीत और लोकेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।