संतजन के अखण्ड आंदोलन का समर्थन करेगी जिला शहर और नगर कांग्रेस

भिण्ड, 08 अप्रैल। जिले के संतजन द्वारा आगामी 10 अप्रैल को नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनवाने की मांग को लेकर अखण्ड धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त अखण्ड आंदोलन का जिला शहर कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी समर्थन करती है और जिला शहर कांग्रेस और नगर कांग्रेस कमेटी सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करती है कि उक्त अखण्ड आंदोलन में बढ-चढकर हिस्सा लेकर संतजन के नेतृत्व का समर्थन करें।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा और नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया कि भिण्ड जिले का दुर्भाग्य है कि ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे 719 मौत का हाईवे बन गया है। उक्त हाईवे पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार का उक्त दुर्घटनाओ पर कोई ध्यान नहीं है, बीजेपी की सरकार ना तो रोड बनवाने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है और ना ही दुर्घटनाओं पर संवेदना व्यक्त कर रही है। उक्त नेशनल हाईवे 719 को बनवाने के लिए संतजन के नेतृत्व में अखण्ड आंदोलन किया जा रहा है।
सनातन धर्म का सम्मान करने वाली भाजपा सरकार में संत जन ही आंदोलन करने को मजबूर है, क्योंकि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, पिछले एक साल से संतजन चरणबद्ध आंदोलनरत हैं, इससे साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। भिण्ड इटावा नेशनल हाईवे 719 को बनवाने के प्रश्न के उत्तर में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों द्वारा ठहाका लगाकर मजाक बनाया गया, जो कतई उचित नहीं है। सरकार द्वारा कई बार पत्रों के माध्यम से संतजन को बरगलाने की कोशिश की गई है, सरकार तारीख पर तारीख दे रही है, लेकिन हाईवे 719 को बनवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके उल्ट सरकार द्वारा सन 2028 तक के लिए ग्वालियर इटावा मार्ग पर टोल टैक्स की अवधि भी बढा दी गई है, ऐसा करना कहीं ना कहीं आमजन के साथ अन्याय है।