व्हीआईएसएम कॉलेज के भाषण प्रतियोगिता एवं नाटक का हुआ मंचन

ग्वालियर, 07 अप्रैल। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च (नर्सिंग) एवं व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज (पैरामेडीकल) महाविद्यालय में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत आशाजनक भविष्य’ रखी गई थी। सुबह छह बजे हॉस्टल के समस्त विद्यार्थियों को वरिष्ठ योगगुरू राहुल किरार ने योग कराया। इसके पश्चात महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम नर्सिंग, पैरामेडीकल महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्यों का मंचन किया।
नाट्य के माध्यम से गर्भवती महिला को स्वस्थ रखने एवं बच्चे के सर्वागीण विकास को बेहतर बनाने के लिए उचित उपायों को बताया। नाट्य मंचन में प्रथम स्थान बीएससी नर्सिंग 2022-23 पर रहा। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर पूनम रावत बीएमएलटी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर साक्षी बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष एवं तृतीय स्थान पर अंकित कुमार बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष रहे।
इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वस्थ जीवन के तीन मुख्य स्तंभ है- शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य। इन तीनों में संतुलन जरूरी है, तभी व्यक्ति संपूर्ण रूप से स्वस्थ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव सीधे तौर पर शरीर पर असर डालता है और इसकी वजह से कई बीमारियां जन्म लेती हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे आमजन को बेहतर जीवनशैली के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कम उम्र में बीमारियों का बढता प्रकोप चिंता का विषय हैं। इससे बचने के लिए समय पर सोना, जागना, संतुलित आहार लेना और फास्ट फूड से दूरी बनाना बेहद जरूरी है। अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर समस्त महाविद्यलयों के प्राचार्यगण सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।