– कृषि उपज मंडी सचिव ने आवेदन देकर पुलिस से की शिकायत
ग्वालियर, 07 अप्रैल। स्थानीय कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग लगने से मंडी का गेट एक साइड पूरा जलकर राख हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गेट में आग लगाने बाला युवक प्रथम दृष्टया नशेडी लग रहा है। जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति मंडी में प्रवेश करता दिखा है। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड से गेट में लगी आग को काबू में किया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.4 स्थित कृषि उपज मंडी के मेन गेट में सोमवार को सुबह 6 बजे के आस-पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा बडे आराम से बैठकर लगाई गई आग से गेट का एक हिस्सा थोडी देर में ही जलकर राख हो गया। तेज लपटों के साथ जल रहे मंडी गेट को देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय निकाय के जिम्मेदार कर्मचारियों को दी। जिस पर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। और फायर ब्रिगेड कर्मी राजू बाथम ने तेज पानी की तेज बौछारें डालकर गेट पर लगी आग को बुझाकर शांत किया। वहीं घटना के बाद मंडी कार्यालय आए सचिव नवीनचंद्र पांडे और कर्मचारी राहुल शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके फुटेज में दो व्यक्ति मंडी में प्रवेश करते दिखाई दिए। एक व्यक्ति अंदर चला जाता है। जबकि सफेद शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति गेट के पास जाकर उसमें आग लगाता दिखाई दिया। नशे की हालत में लग रहे उक्त व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग से फाइबर बोर्ड से बना गेट देखते ही देखते जलकर राख हो गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर मंडी सचिव पुलिस थाने पहुंचे। जहां उपयुक्त कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया। वहीं सचिव ने एसडीएम और एसडीओपी को भी शिकायती आवेदन दिया है। बताते हैं। कि यह गेट वर्ष 2017-18 में 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। कुछ दिन पहले ही ढाई लाख रुपए खर्च कर इसका जीर्णोद्धार कराया गया था। घटना में सबसे चिंताजनक बात यह है। कि मंडी में 24 घंटे चौकीदार तैनात रहता है। लेकिन घटना के समय वह मौजूद नहीं था।