संस्कार बैली पब्लिक स्कूल आलमपुर में बच्चों को किया सम्मानित

भिण्ड, 04 अप्रैल। संस्कार बैली पब्लिक स्कूल आलमपुर में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को मार्कशीट के साथ शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। जिसमें अतिथियों के रूप में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय, बीआरसी लहार अजय झा, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, गजेन्द्र सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष धीरज पटेल, अवधेश त्रिपाठी, शंकर सोनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की, इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी सहित विद्यालय परिवार ने मंचासीन अतिथियों का फूल मालाएंं पहनाकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना, कविताएं सहित अन्य कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को अतिथियों ने शील्ड एवं मार्क शीट प्रदान कर सम्मानित किया है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि इस विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखकर लग रहा है कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार मिल रहे हैं।
विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विद्यालय समिति ने निर्णय लिया है कि यदि कोई परिवार अत्याधिक आर्थिक रूप से कमजोर हैं, परिवार में माता पिता नहीं है और बेटियां पढने में असमर्थ हैं। ऐसे गरीब परिवार की पांच बेटियों को हमारे विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कराने का निर्णय लिया है। ताकि कोई बेटी पढाई से वंचित नहीं रहे।