भिण्ड, 04 अप्रैल। नगर परिषद क्षेत्र मालनपुर और आसपास के ग्रामीणों की बिजली बिलों में सुधार की मांग को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय समिति के बैनर तले धनीराम कुशवाहा की अध्यक्षता में धरना आंदोलन गत दिवस विकास भवन मालनपुर पर आयोजित किया गया, जो शुक्रवार को संपन्न हुआ।
धरना आंदोलन पर माकपा के जिला सचिव ओपी बाथम ने बताया कि मालनपुर क्षेत्र में गरीब, मजदूरों को चार-पांच हजार तक मासिक बिल थमाए जा रहे हैं, कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक बिलों में सुधार नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए, जो बिल चार व पांच हजार रुपए तक दिए गए हैं, उनमें सुधार किया जाए। अनाप-शनाप एवरेज बिल देना बंद किया जाए, आंकलित खपत के नाम पर बिल देना बंद किया जाए, अगर आने वाले समय में सुधार नहीं किया गया तो नतीजा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी। वैसे भी डीई हरिश मेहता द्वारा आस्वस्थ किया गया है कि जिनके बल सही नहीं है, उनकी लिस्ट जो आप लोगों ने सौंपी उसकी जांच कर बिलों में शीघ्र सुधार किया जाएगा।
इस मौके पर गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, किसान नेता राजेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नारायण शर्मा, काशीराम सेठ, रणवीर सिंह, किशोरी लाल बघेल, श्रीलाल माहौर, लायकराम कुशवाहा, लालजी सिंह भदौरिया, आशाराम माहौर, मोतीराम, चेतराम, अनारकली, सोनकली, विनोद, विकास आदि उपस्थित रहे।