आलमपुर में आंधी-पानी के साथ गिरे ओले

भिण्ड, 04 अप्रैल। आलमपुर में गुरुवार की रात में आंधी पानी के साथ कुछ देर के लिए बेर के आकार के ओले गिरे है। आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से आलमपुर में फसलों को आंशिक नुकसान पहुंचने की संभावना है।
ज्ञात हो कि इस समय आलमपुर सहित आसपास के गांवों में किसानों की गेहूं, चना, मटर सहित अन्य फसलें पकी हुई अवस्था में कटने एवं कतरने के लिए खेतों में रखी है। लेकिन गुरुवार की रात्रि में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कुछ देर के लिए बेर के आकार के ओले भी गिरे है। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें भींग गई है। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचाने की संभावना है। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी बारिश और हवा के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बारिश और ओले गिरने के बाद शुक्रवार को मौसम ठण्डा रहा।

सरकारी स्कूल के भृत्य की कलेक्टर से की शिकायत

गोरमी। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैरा गोरमी में गंभीर सिंह कुशवाह अनुकंपा नियुक्ति होकर भृत्य के पद पर पदस्थ है। जो दिन रात नशे में धुत रहता है और विद्यालय नहीं आता है। इस संबंध का आरोप लगाते हुए गोरमी निवासी घनश्याम शर्मा एवं सत्यनारायण शर्मा ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि करीब डेढ साल से उक्त भृत्य अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है। बावजूद इसके विद्यालय स्टाफ की मिली भगत से उसका वेतन निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन में इस प्रकार की शिकायत करते हुए उक्त भृत्य के खिलाफ जांच करवाकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।