गौचर की सरकारी जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई जाए

-नगर परिषद अकोडा के उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को दिया आवेदन

भिण्ड, 04 अप्रैल। नगर परिषद अकोडा क्षेत्र में काफी जमीन ऐसी है, जो गौचर की होने के बाद भी छुट भाईया नेता और असामाजिक तत्वों ने कब्जा ली है और उस परखेती का काम हो रहा है। जबकि क्षेत्र की गायों के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं होने से गाएं परेशान हैं।
इस संबंध में नगर परिषद अकोडा के उपाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव निवासी वार्ड क्र.नौ, हाल वार्ड क्र.12 अकोडा ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया है कि अकोडा में स्थित शासकीय आराजी क्र.803 (0.334 हे.), 748 (0.04हे.), 752 (1.411 हे.), 749 (0.073 हे.), 751 (0.732 हे.), 786 (2.153 हे.), 770 (0.481 हे.), 807 (0.763 हे.), 809 (0.345 हे.), 810 (0.010 हे.), 811 (0.010 हे.), 812 (0.040 हे.), 813 (0.125 हे.) उपरोक्त जगह गोचर की है। जिस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा सरसों एवं गेहूं की फसल बोई हुई है। अभी कुछ फसल खडी है एवं कुछ काटी जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त आराजी की फसल उपरांत फसल की धनराशि शासन को जमा कराई जाए। आवेदक ने गोचर भूमि को अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने का आदेश प्रदान करने की मांग की है। कलेक्टर को दिए गए आवेदन पर नगरवासी जगदीश सिंह यादव, मंगला देवी पार्षद वार्ड क्र.तीन, पूजा देवी, सिया दुलारी पार्षद वार्ड क्र.10, अनिल कुमार पार्षद वार्ड क्र.13, दाखश्री पार्षद वार्ड क्र.चार सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।