भिण्ड, 31 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई राहुल गुप्ता की अनुशंसा पर सामाजिक कार्य एवं गतिविधियों को देखते हुए दबोह निवासी चिराग गुप्ता गोलू को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मप्र की युवा इकाई में लहार तहसील का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
चिराग गुप्ता ने बहुत ही कम उम्र व समय में व्यापार व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वर्तमान में चिराग दबोह में पत्रकारिता कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की मप्र की युवा इकाई में ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले चिराग गहोई नवयुवक मंडल दबोह में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वाहन भी कर चुके हैं। चिराग को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उनके मित्रगण व वैश्य समाज ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।