ज्ञान मन्दिर समिति आलमपुर की नवीन कार्यकारिणी गठित

भिण्ड, 31 मार्च। ज्ञान मन्दिर समिति आलमपुर की नवीन कार्यकारिणी का गत दिवस गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष भगत सिंह राठौर, सचिव कवि ग्यासीराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम राठौर, मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी दीवौलिया एवं कार्यकारी प्रबंधक रामजीवन कौरव बनाए गए हैं।
नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन का कार्य तेजसिंह तेज एवं केके पठान द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर समिति से जुडे अन्य सदस्यगण व नगर के लोग भी मौजूद थे। नवीन कार्यकारिणी गठन के पश्चात नववर्ष के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कवियों द्वारा श्रेष्ठ कविताओं का वाचन किया गया। जिन्हें सुनकर श्रोताओं ने जमकर तालिया बजाई। कवि गोष्ठी का संचालन कवि ग्यासीराम गुप्ता अटल ने किया।