प्रकर्ष फाउण्डेशन मनाया हिन्दू नववर्ष एवं गुडी पडवा

-धार्मिक अनुष्ठान, हवन, भजन-कीर्तन, प्रवचन हुए

भिण्ड, 31 मार्च। प्रकर्ष फाउण्डेशन भिण्ड ने सगरा ताल स्थित रामजानकी मन्दिर में हिन्दू नववर्ष एवं गुडी पडवा के पावन पर्व को अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में अनेक महान संतों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, हवन, भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
हिंदू नववर्ष उत्सव के पश्चात प्रकर्ष फाउण्डेशन के सदस्यों ने मन्दिर परिसर स्थित गौशाला का भ्रमण किया और वहां की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौवंश की देखभाल, चारे-पानी की व्यवस्था एवं उनकी सेवा-सुरक्षा से जुडी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। फाउण्डेशन के सदस्यों ने गौसेवा का संकल्प लेते हुए कहा कि गौमाता केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन में भी अहम भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान फाउण्डेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिन्दू संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज में आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता आवश्यक है। भविष्य में भी प्रकर्ष फाउण्डेशन धार्मिक, सामाजिक एवं गौसेवा से जुडे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। इस अवसर पर फाउण्डेशन की अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, बोर्ड मेंबर नितिन सिंह, संजय सिंह कुशवाह, राजीव सिंह कुशवाह, अभिजीत सिंह कुशवाह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।