– चम्बल नदी से जल आचमन उपरांत आरंभ हुई यात्रा
भिण्ड, 27 मार्च। भिण्ड में नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन में बदलने की मांग को लेकर संतों के नेतृत्व में निकाली जाने वाली जन जागरण धर्मयात्रा की शुरुआत गुरुवार सुबह हो गई। इस दौरान जिले और आस-पास के संतों ने चंबल पुल पर पूजन किया। दंदरौआ धाम के महंत महामध्डलेश्वर रामदास महाराज, संत समिति के जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज, चिलौंगा महाराज, हरिओम दास समेत कई संत मौजूद रहे। उन्होंने चंबल नदी का जल आचमन कर हाईवे के चौडीकरण के लिए संकल्प लिया।
संतों ने दोपहर 12 बजे चंबल नदी का पूजन किया और इसके बाद वाहनों से फूफ के लिए रवाना हुए। वहां से पैदल संकीर्तन करते हुए लोगों को इस जन आंदोलन से जोडने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यात्रा भिण्ड, मालनपुर होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी, जहां रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। संतों के पूजन और यात्रा के चलते चंबल पुल पर भारी भीड उमड पडी। इटावा से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और यातायात सुचारु किया।
इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि गाय, नौजवानों और जनता की सुरक्षा के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। हम चाहते हैं शासन सिक्स लेन सडक बना दे। इससे बडा हित होगा। संत कालीदास महाराज कहा कि हाईवे और गौ अभ्यारण को लेकर जो अखण्ड आंदोलन शुरू होने जा रहा है यह जनहित में है, इसमें भिण्ड जिले के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए।