भिण्ड, 24 मार्च। सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरा नहर की पुलिया के पास एक कार में अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड आती, तब तक वह पूरी तरह जल चुकी थी। घटना करीब तीन दिन पहले की है।
जानकारी के मुताबिक आवेदक राजेश बौहरे पुत्र मुन्नीलाल बौहरे निवासी ग्राम अहरौली काली थाना अटेर जिला भिण्ड ने सुरपुरा पुलिस थाने में जाकर लेखीय अवेदन दिया कि 21 मार्च को वह अपनी गाडी ईको क्र. एम.पी.07 सी.जी.4924 से इटावा उप्र गया था। इटावा से वापसी में शाम करीब 7.30 बजे ग्राम बिजौरा नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो उसकी गाडी में अचानक चिंगारी निकली और वह गाडी से नीचे कूद गया जिससे उसके बायें पैर में मुदी चोट आई। उसने देेखा कि गेयर के पास आग लगी थी, फिर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी और तेज होती गई, जिससे गाडी पूरी तरह जल गई। फिर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, जो मौके पर पहुंची तब तक गाडी जल चुकी थी। गाडी की कीमत करीब चार लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। फिर आवेदक राजेश बौहरे ने सुंदर सिह बघेल को फोन कर घटना के बारे में बताया जो मौके पर पहुंचा और उसके पैर में चोट होने से उसे जिला अस्पताल भिण्ड इलाज हेतु ले गया, जहां उसका इलाज चला। बाद इलाज आवेदक ने सुरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु आवेदन दिया है।