सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 मार्च। मौ के निकटवर्ती ग्राम पखोजिया में सिद्धबाबा बगिया मन्दिर पर 17 मई को होने जा रहे राठौर समाज के आदर्श सामूहिक विवाह समारोह के उपलक्ष्य में सम्मेलन के संयोजक एवं मौ राठौर समाज की नगर समिति के अध्यक्ष तेजपाल राठौर के यहां बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी नगरीय इकाइयों के अध्यक्ष, भिण्ड एवं दतिया जिले के जिला अध्यक्ष एवं राठौर समाज के गणमान्य लोग सम्मलित हुए। बैठक में अभी तक पंजीयन किए गए शादी के जोडों के दस्तावेजों की जांच की गई तथा आगे की कार्यक्रम की रूपरेखा पर सभी लोगों ने विचार विमर्श किया। दानदाताओं ने सम्मेलन में उपहार के रूप में तथा नगद राशि के रूप में दान देने की घोषणा भी की।