ग्वालियर 23 मार्च:- नगर निगम ग्वालियर द्वारा वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर वसूली में पिछले 5 वर्षों की अपेक्षा सर्वाधिक 100 करोड रिकार्ड संपत्तिकर वसूली कर मप्र के 4 नगरीय निकायों के 100 करोड के क्लब में शामिल हुआ है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी क्षेत्र में अभियान चलाकर संपत्तिकर वसूल रहे है। उसी का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष में 100 करोड से ऊपर अभी तक संपत्तिकर वसूला जा सका है। इस वर्ष 110 करोड का लक्ष्य हासिल करना है। इसके लिए 31 मार्च तक संपत्तिकर शिविर आयोजित किए जा रहे है। अभी 9 दिवस शेष है हम प्रति दिवस 1.12 करोड का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली कर रहे है।
निगमायुक्त ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप संपत्तिकर वसूली के लिए वृहद स्तर पर व्यवस्था की है, जिसमें एक टीम वार्ड पर बैठकर वसूली करेगी, एक टीम कालौनी में कैम्प लगाकर बसूली करेगी। एक टीम सहायक संपत्तिकर अधिकारी की है वह वार्ड के बडे बकायेदारों को उनके पास उपलब्ध सूची अनुसार चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर वसूली करेगी जिसमें भवन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, मदाखलत सहयोग करेंगे। ऐसे बकायेदार जो कई वर्षों से कर जमा नहीं कर रहे हैं उनकी संपत्ति को अटैच कर, ढोल आदि बजाकर बकाया वसूली की कार्रवाई की जाएगी। एक टीम उपायुक्त की है जो केन्द्र एवं राज्य शासन की संपत्तियों पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करेगी। मुख्यालय स्तर पर मानीटरिंग एवं समन्वय हेतु कन्ट्रोल रूम है जिससे वसूली में आने वाली परेशानी का त्वरित आवश्यक नियमों एवं तकनीकी समन्वय से फील्ड में तैनात अमले का सहयोग किया जाता है, साथ ही केन्द्र एवं राज्य शासन की संपत्तियों पर बकाये वसूली के लिए पत्राचार किया जा रहा है एवं प्रति दिवस फील्ड में करने वाले कर संग्राहकों, एपीटीओ के कार्य की समीक्षा हेतु एमआईएस तैयार कर रिपोर्ट की जाती है।
मप्र शासन द्वारा ई नगर पालिका पोर्टल शुरू किया गया है, जिस पर नागरिक घर बैठे यूपीआई, डेबिट/ क्रेडिट कार्ट/ आरटीजीएस/ एनईएफटी द्वारा भी संपत्तिकर भुगतान ई नगर पालिका पोर्टल जाकर आनलाइन जमा कर सकते हैं। वर्तमान वर्ष में भी करीब 10 हजार नागरिकों द्वारा 6 करोड से अधिक राशि ऑनलाईन जमा कराया गया है। आगामी वर्ष में हमारे द्वारा नवाचार के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे कलेक्ट्रेट, संभागायुक्त कार्यालय, स्टेशन, एयरपोर्ट, नवीन बस स्टेण्ड, माल, बडे बैंकों में भी आनलाईन कियोस्क जिसमें व्यक्ति अपनी आईडी भरकर आनलाईन टैक्स जमा कर सके और रसीद उसके व्हाट्सप नंबर/ ई-मेल पर डाऊनलोड हो जाए, इस हेतु बैंक या अन्य संस्थाओं से बात कर प्लानिंग की जा रही है।
आगामी वर्ष में हमारा लक्ष्य संपत्तिकर वसूली को 150 करोड करने पर रहेगा इस हेतु हमने प्लानिंग कर ली है, जिसमें मैदानी अमले को सर्व साधन संपन्न किया जाएगा एवं अधिक कर जमा करने वाले वार्डों में अच्छी वसूली करने वाले कर संग्राहक एवं एपीटीओ को तैनात किया जाएगा, इसके अलावा यह प्रयास रहेगा कि करदाता घर बैठे ही ऑनलाईन कर जमा करें, इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। एक प्लान यह भी है कि हर वार्ड में 200-300 करदाता पर एक कर्मचारी संपत्तिकर एवं जलकर वसूली हेतु तैनात किया जाएगा। गत वर्षों की तुलना में वर्तमान वर्ष 2024-25 में संपत्तिकर वसूली रिकार्ड होने का तुलनात्मक अध्ययन करे तो वर्ष 2020- 21 में 59.98 करोड, वर्ष 2021- 22 में 81.10 करोड, वर्ष 2022-23 में 97.47 करोड, वर्ष 2023-24 में 92.41 करोड एवं वर्ष 2024-25 में 22 मार्च 2025 तक 100 करोड रुपए संपत्तिकार वसूला गया।