थानों के कोर्ट मुंशी एक टीम के रूप में कार्य करके अधिक से अधिक लंबित चालानों का करें निराकरण: धर्मवीर सिंह

एसएसपी ग्वालियर ने ली थाने के कोर्ट मुंशियों की बैठक
लंबित चालान पेश करने में आने वाली समस्याओं को जाना और निराकरण के दिए निर्देश
एससी/एसटी एवं महिला संबंधी अपराधों के चालान किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रहना चाहिए

ग्वालियर, 23 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में कोर्ट मुंशियों की बैठक ली। बैठक में जिले के समस्त थानों में पदस्थ सभी कोर्ट मुंशी उपस्थित रहे। एसएसपी ने कोर्ट मुंशियों के कार्यों की समीक्षा सहित पेंडिंग चालान, एससी/ एसटी एक्ट के लंबित चालान, महिला अपराधों के लंबित चालान के संबंध में बैठक ली जाकर कार्य में गतिशीलता लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, सुमन गुर्जर, गजेन्द्र वर्धमान एवं निरंजन शर्मा सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं जिले के थानों के कोर्ट मुंशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने वर्ष 2024 से पूर्व के सभी लंबित चालानों की विस्तार से थानावार समीक्षा की तथा उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चालान न्यायालय में पेश करते समय अनावेदक को आवश्यक रूप से उपस्थित रखा जाए और एससी/ एसटी एवं महिला संबंधी अपराधों के चालान किसी भी स्थिति में पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कोर्ट मुंशियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन अधिक से अधिक चालान न्यायालय में पेश करें और अनवाश्यक चालान लंबित न रखे जाएं। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ थानों में वर्ष 2024 से पूर्व के लंबित चालानों की प्रतिदिन समीक्षा कर उनके यथाशीघ्र निराकरण के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि आप सभी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे तभी अधिक से अधिक लंबित चालानों का निराकरण किया जा सकेगा, साथ ही चालान पेश करने में आने वाली समस्या को अपने सीएसपी एवं एसडीओपी को बताकर उसका निराकरण कराएं। जिन थानों की वर्ष 2024 से पूर्व के चालान की पेडेंसी निल पाई गई उनके कोर्ट मुंशियों को एसएसपी ग्वालियर द्वारा इनाम भी दिया गया। एसएसपी ने कहा कि कोर्ट मुंशी के कार्य की समीक्षा हेतु नियमित बैठक ली जानी चाहिए, जिससे कोर्ट मुंशी की कार्यप्रणाली में सुधार आयेगा और जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे क्योंकि कोर्ट मुंशी-पुलिस व न्यायालय के बीच की महत्वपूर्ण कडी है और कोर्ट मुंशी का मुख्य कार्य न्यायालय तथा पुलिस थानों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करना है।