-गोहद ने रचा इतिहास : लवानिया
भिण्ड, 23 मार्च। गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य, ग्वालियर जोन प्रभारी डीपी लवानिया तायल के विशिष्ट आतिथ्य एव शैलेन्द्र भदौरिया की अध्यक्षता में गायत्री मन्दिर पर किया गया। कार्यक्रम में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक लालसिह आर्य का सम्मान किया गया और फूलों की होली खेली गई।
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि यह स्थान भक्ति व शक्ति का केन्द्र है। वंदनीय माता एवं पिता का आशीर्वाद है कि में गोहद में आयोजित मिनी अश्वमेध यज्ञ में सहभागी बना। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष पर हम सभी को संयुक्त परिवार के विघटन को रोकने, प्लास्टिक का उपयोग का बंद करने, जल संरक्षण एवं जल के अपव्यय पर रोक लगनी है।
इस अवसर पर ग्वालियर जोन प्रभारी डीपी लवानिया ने कहा कि सन 2026 में पुन: महाकुंभ का आयोजन है, जिसमें माता का जन्मदिन एवं अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और यह वर्ष शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सुभाष सिंघल, राजकुमार गौड, भानुप्रताप भदौरिया, विवेक जैन, योशेन्द्र भदौरिया, रामहेत कुशवाहा, पिंटू सेंगर, गिलटू श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजकुमार तोमर, रामू तोमर, धर्मेन्द्र गुर्जर, विकास जैन, नरेश गुप्ता, गीता पहाडिया, सुलेखा सिंघल, रजनी गांगिल, राधा पुरविया आदि उपस्थित थे।