भिण्ड 23 मार्च:-गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरोली में जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। युवक की लाठी-डंडों व कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने 13 नामजद व एक अन्य सहित 14 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं।
इन पर हुआ मामला दर्ज
शुक्रवार की दोपहर ग्राम पिपरोली के हार मे जमीन के विवाद में बलबीर पुत्र शिवचरन उम्र 42 वर्ष की लाठी-डंडों व कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा फरियादी बालकृष्ण पुत्र गणेशराम उम्र 65 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नीरज पुत्र कन्नू मिर्धा, कन्नू पुत्र सुंदर सिंह मिर्धा, कालू पुत्र कन्नू मिर्धा, करतार पुत्र सुंदर सिंह मिर्धा, गोलू पुत्र करतार सिंह मिर्धा, आशीष पुत्र करतार सिंह मिर्धा, बट्टो उर्फ रामकरण पुत्र सुंदर सिंह मिर्धा, रजनी पुत्री बट्टो उर्फ रामकरण मिर्धा, कौशलेन्द्र पुत्र बट्टो उर्फ रामकरण मिर्धा, राकेश पुत्र रामचरन मिर्धा, प्रवेश पुत्र रामचरन मिर्धा,गब्बा उर्फ रामस्वरूप पुत्र उमाचरण, छोटा गुर्जर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
एसपी पहुंचे मौके पर
गोहद के ग्राम पिपरोली में इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और एसडीओपी सौरभ कुमार एवं थाना प्रभारी मनीष धाकड को आवश्यक निर्देश दिए।