भिण्ड, 23 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र लहार में भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक कृषि विषय पर आयोजित जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी में किसानों की अनुपस्थिति एवं खाली कुर्सियों देखकर सांसद संध्या राय ने कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कैसी कृषक संगोष्ठी है, जिसमें किसानों की संख्या न के बराबर दिख रही है और मात्र 40-50 लोग ही कुर्सियों पर बैठे हैं और सारी कुर्सियां खाली पडी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में न तो हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता है ना ही क्षेत्र से आए हुए किसान बंधु, यह ठीक नहीं है। अधिकारी सांसद का गुस्सा सुनते रहे और कोई जवाब नहीं दे सके। हालांकि कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारियों ने दो-चार ग्रामों के किसानों को सूचित कर बुला लिया था, मगर एक दर्जन से अधिक किसान संगोष्ठी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि न हीं विधायक को सूचना दी गई।
उधर कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों का कहना है कि मैंने विधायक को आमंत्रित किया था मगर वह नहीं आए। सूत्र बताते हैं कि विधायक को सूचना ही नहीं दी गई, ना ही किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को बुलाया गया। यह कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों का कोई पहला कार्यक्रम नहीं है, अभी तक कई कार्यक्रम हुए इनमें भी किसानों को नहीं बुलाया जाता है। मात्र गिने चुने किसान अधिकारियों के परिचित ही उपस्थित हो पाते हैं और संगोष्ठी यदि कार्यक्रम संपन्न कर लिए जाते हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संध्या राय एवं अध्यक्षता स्थानीय विधायक अमरीश शर्मा को बुलाया गया था। बाद में सांसद ने संगोष्ठी को संबोधित किया लेकिन वह नाराज ही देखी गई जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।