कलेक्टर ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 22 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड के सहयोग से धरती संस्था भिण्ड द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता रथ का उद्देश्य जिले भर में बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना है। जिले के नागरिक बाल विवाह की सूचना पुलिस को 100 एवं 112 तथा चाईल्ड लाईन नं.1098 पर, बाल विवाह रोकथाम अधिकारी सीएमपीओ, महिला बाल विकास अधिकारी, एसडीएम, कलेक्टर को दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन 23 को

भिण्ड। महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजपूत छात्रावास न्यास भिण्ड की वार्षिक साधारण सभा बैठक का आयोजन 23 मार्च को सुबह 11 बजे महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजपूत छात्रावास के सभागार में आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी सचिव एडवोकेट रविंद्र सिंह नरवरिया ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में छात्रावास न्यास के आय व्यय, नवीन बजट, निर्माण वर्ष 2025-26 के संबंध में, सामाजिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर विमर्श किया जाएगा।