– एमजेएस कॉलेज में लेटर ऑफ इंटेंट वितरण समारोह का हुआ आयोजन
भिण्ड, 22 मार्च। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस भिण्ड में प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन में और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. आशीष गुप्ता के निर्देशन में लेटर ऑफ इंटेंट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह थे। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह एवं जिला रोजगार अधिकारी उपेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
डॉ. राजीव जैन ने मंच संचालन करते हुए बताया कि आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के दिशा निर्देश में ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा और डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के मध्य संपन्न एमओयू के अंतर्गत और संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान करियर मेला में चार कंपनियां डीएमएफसीएस पुणे, शिरवल मानावुकी अनअकैडमी महाराष्ट्र, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एमआरएफ कंपनी नियोक्ता प्रतिनिधि द्वारा चयनित 212 विद्यार्थियों को लेटर ऑफ इंटेंट का वितरण भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राध्यापिका डॉ. आरती शर्मा सहायक प्राध्यापक प्राणिशास्त्र ने सरस्वती वंदना का गायन किया।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का स्वप्न तभी साकार हो सकता है जब हर विद्यार्थी, हर व्यक्ति अपने कौशल के द्वारा ऐसे नए-नए नवाचार को साकार रूप दें जिससे देश की प्रगति को एक नई राह मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारे भिण्ड शहर में कुछ गांव में टमाटर की खेती बहुतायत में की जाती है, यदि हम कंपनी के नियुक्ताओं को सीधे खेतों से ही कच्चे माल के रूप में टमाटर को इंपोर्ट करने लगे तो जो नया नवाचार तैयार किया जाएगा वह निश्चित ही रूप में भिण्ड के विकास में एक नींव का पत्थर का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिण्ड में नए सदस्य तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ कृषि विज्ञान की शिक्षा का भी अध्यापन कार्य किया जाएगा। इस हेतु उच्च विभाग के द्वारा आश्वासन दिया गया है। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान भिण्ड के विद्यार्थियों को कडी मेहनत कडी लग्न के साथ ईमानदारी कर्तव्य निष्ठ होने को कहा, यदि हम अपने कर्म को पूर्ण निष्ठा से पूरा करते जाएंगे तो निश्चित तौर पर हमें एक सुनहरे भारत की कल्पना का स्वप्न साकार होता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आज अधिकांश विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहे हैं, परंतु खुद का व्यवसाय और निजी कंपनियों द्वारा भी रोजगार को प्राप्त करके हम उस आयाम को प्राप्त कर सकते हैं, जो सरकारी नौकरियों के माध्यम से प्राप्त नहीं हो सकता है। क्योंकि सरकारी नौकरियों की संख्या भारत में कम और जनसंख्या भारत की अधिक है।
जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में कौशल की कमी नहीं है, आज यदि युवा वर्ग मेहनत लगन के साथ यदि कार्य करें तो प्राइवेट तौर पर भी वह अच्छे वेतन और अच्छे पद को हासिल कर सकता है। जिला रोजगार अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा भिण्ड शहर में प्रति माह बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसमें बाहर की कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार कर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। अत: जिन विद्यार्थियों को अभी लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त नहीं हुए हैं वह इन साक्षात्कार में भाग लेकर अपना लेटर आफ इंटेंट प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में पूरे भिण्ड के विद्यार्थियों को शामिल करके जिस प्रकार करियर मेला का आयोजन अभी किया गया है, ऐसा अवसर कंपनियों द्वारा एमओयू साइन कर पुन: किया जाएगा और अधिक से अधिक विद्यार्थी इस ओपन भर्ती में भाग लेकर लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को लेटर आफ इंटेंट प्रदान किए। आभार प्रदर्शन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।