– पूछा कि सीएम की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए विभाग की क्या है योजना
– विधायक ने विस में उठाया नयागांव में महाविद्यालय प्रारंभ होने का मुद्दा
भिण्ड, 21 मार्च। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विधानसभा में प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री द्वारा भिण्ड शहर में नयागांव में महाविद्यालय आरंभ करने के लिए जो घोषणा की गई थी। उस पर अभी तक क्या कार्रवाई की गई है, और उस घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए विभाग के द्वारा अभी तक क्या योजना बनाई जा रही है। इस प्रश्न का जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जमीन का आवंटन संबंध में कलेक्टर को कहा गया है। जमीन का आवंटन होते ही काम आरंभ करा दिया जाऐगा।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा सत्र चल रहा है। जिसमें भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंध में भी उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से प्रश्न किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 6 मार्च 2024 को भिण्ड में कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि जल्द ही नयागांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, उस घोषणा पर क्या कार्रवाई की गई है। जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि नयागांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया गया है। साथ ही इस संबंध में कलेक्टर को जमीन आवंटन करने के लिए भी पत्र लिखा गया है। जमीन मिलते ही महाविद्यालय का काम शुरु कर दिया जाएगा। इतना सुनते ही विधायक ने कहा कि जमीन आपको हम उपलब्ध करा देंगे आप तो अभी काम चालू कराने की घोषणा कर दो।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में आधा हिस्सा शहरी तथा आधा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से भी सटा हुआ है। और इसमें 76 गांव शामिल हैं इसलिए नयागांव में महाविद्यालय का आरंभ होना बेहद आवश्यक है। नयागांव में महाविद्यालय के आरंभ होने से आसपास के कई गांव के छात्र छात्राओं को पढाई में सुविधा होगी और उन्हें इसके लिए दूर नहीं जाना पडेगा।