कार्तिक मास में होगा सवा करोड पार्थिव शिवलिंग महारूद्र यज्ञ

भिण्ड, 21 मार्च। ग्रहस्थ संत अनिल त्रिपाठी शास्त्री बडे भैया गुरुवार को भिण्ड स्थित सिटी सेंटर स्कूल डांक बंगला पर पधारे। सभी शिष्य मंडल ने उनकी अगवानी की।
दद्दाजी शिष्य मंडल भिण्ड के मीडिया प्रभारी कमलकिशोर शर्मा ने बताया कि आज शिष्य मंडल भिण्ड ने सर्व सहमति से बडे भैया के सामने सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्र यज्ञ, महारुद्राभिषेक सात दिवसीय कार्यक्रम को किया जाए, ये सभी भिण्ड मंडल की मंशा है। गुरूदेव गोलोकधाम वासी पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की अपार कृपा है, चंबल अंचल के भक्तों को उनकी कृपा से आप सभी ने जो निर्णय लिया है उसको पूरा करने के लिए हम सहमत हैं। आप कार्तिक मास में सात से 13 अक्टूबर तक सवा करोड पार्थिव शिवलिंग महारूद्र यज्ञ होगा। इसमें सभी चंबल क्षेत्र के भक्तों को शामिल कर बैठक करो तभी इतना बडा आयोजन सफल हो सकेगा।
उन्होंने बताया है कि यज्ञ में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्रा अभिषेक, हवन यज्ञ, श्रीमद भागवत कथा प्रवचन और भंडारा प्रसादी सहित सभी कार्यक्रम होंगे। अनिल भैया की सहमति मिलते ही सभी भक्तों ने एकजुट होकर जय दद्दाजी के नाम जयकारे लगाए। जिसमें सैकडों की संख्या में दद्दाजी शिष्य मंडल भिण्ड व इटावा पोरसा अम्बाह के भक्तगण उपस्थित रहे।