गोहद में खून की होली, एक की मौत, चार घायल

– जमीन का टुकडा बना मौत का कारण

भिण्ड, 21 मार्च। गोहद थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में जमीन के विवाद को लेकर जमकर लाठी, डंडे, कुल्हाडी का प्रयोग हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए।
मृतक पक्ष का कहना है कि बन्दूक से फायरिंग हुई है, पिपरौली गांव में हुए विवाद में बलवीर पुत्र शिवचरन परिहार उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई, वहीं राजेन्द्र, बालकृष्ण, रामसिया पुत्रगण गणेशराम परिहार एव दामोदर घायल हो गए। विवाद सुबह 11 बजे के लगभग हुआ, जब पीडितजन खेत में नहर से पानी दे रहे थे, तभी एकराय होकर आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गोहद एसडीओपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार हेतु गोहद अस्पताल भेजा गया।
गोहद क्षेत्र के पिपरौली गांव में जमीन का टुकडा मौत का कारण बन गया। यहां मूतक बलवीर के परिवार के अमर सिंह ने गांव के विवाद के कारण अपनी जमीन गुर्जर को बेचकर बाहर निवास करने लगे, लेकिन कुछ समय बाद गुर्जर ने उस जमीन को मृतक बलवीर के परिवार को वापस बेच दी, जो महिला के नाम है। बस यही बात आरोपी पक्ष को नागवार गुजरी और वो उस जमीन पर अपना हक मानता है। दामोदर परिहार ने बताया कि आरोपी पक्ष हमें आए दिन परेशान करता रहता था, कभी पानी की लेजम खींच देना, आए दिन परेशान किया जा रहा था। हमने गोहद थाना एवं भिण्ड में भी आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हम सभी लोग खेत में पानी दे रहे थे तभी लाठी, डंडों व कुल्हाडी, बन्दूकों के साथ आए और गाली गलौज कर हमला बोल दिया। हम लोग निहत्थे थे और वो योजना बनाकर आए थे।

इनका कहना है:

‘‘पिपरौली गांव में जमीन के विवाद को लेकर लाठी, डंडे एवं कुल्हाडी से एक की मौत हो गई है तथा चार लोग घायल हो गए। घायलों को गोहद अस्पताल में उपचार कराया गया है। पीडित पक्ष ने एक दर्जन से अधिक लोगों के नाम बताए हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
सौरभ कुमार, एसडीओपी गोहद