नगर पालिका ने मन्दिर व बैसली नदी के पास लगाया कचडे का ढेर

-भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम से की शिकायत

भिण्ड, 21 मार्च। गोहद नगर पालिका ने शहर का कचरा डालने के लिए नियमों की अनदेखी की। नपा ने हनुमान मंदिर एवं बैसली डैम से निकलने वाली नदी के पास ही कचरा डालना शुरू कर दिया है। सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर सजगता दिखा रही है, लेकिन स्वच्छता की कमान संभालने वाली नगर पालिका ही इसकी अनदेखी कर रही है। नगर की साफ-सफाई पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी हर रोज नगर से निकलने वाला कचरा मन्दिर व नदी के पास ही फिकवा रहे हैं। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। मंदिर पर दर्शन करने वालों को नाक सिकोडने पर मजबूर होना पड रहा है। इतना ही नहीं सुबह शाम टहलने वालों को भी इस कचरे की वजह से नपा को कोसते देखा जा रहा है। इस समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक जैन ने गोहद एसडीएम पराग जैन से लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर कचडे को न फेंकते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा मन्दिर एवं बैसली नदी के आसपास क्षेत्र में कचडा डाला जा रहा है। जिससे आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। एवं कई प्रकार की बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है। जिसके चलते बीमारी फैलाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की है।