मेहगांव में आयोजित शिविर में 110 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

भिण्ड, 21 मार्च। शुक्रवार को मेहगांव में डॉ. लाल पैथोलॉजी लैब पानी की टंकी के पास आयोजक समाजसेवी हरिओम भदौरिया द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय में 110 लोगों का परीक्षण हुआ। इसमे से 35 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। केयर फाउंडेशन संस्था के सदस्य हरिओम भदौरिया, अनिल मिश्रा, अत्यंत भदौरिया, सत्यवान तोमर, सूरज नरवरिया, दीपू, अमन, गगन, दिनेश शर्मा, बलराम फौजी, भोले अजमेर, नीरज शिवपुरी और केयर फाउंडेशन टीम के सभी सहयोगियों द्वारा नेत्र परीक्षण संपन्न हुआ।

हाईस्कूल की परीक्षा में 707 छात्र रहे अनुपस्थित

भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 20 हजार 13 छात्र-छात्राओं में से 19 हजार 306 उपस्थित रहे एवं 707 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत विज्ञान विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी 52 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।