– प्राचार्य बोले- गर्व का क्षण
भिण्ड, 21 मार्च। जिले के मॉडल सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय में अध्ययनरत निशांत जैन, अंशिका जैन, धनंजय अवस्थी ने राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड योजना प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की संचालिका सुषमा जैन एवं प्राचार्य अभय सक्सैना ने इन नन्हें विज्ञानिकों की सफलता की सराहना की और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत छात्र अपने नवीन और रचनात्मक विचारों के साथ तैयारी करते है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन होता है। भारत सरकार द्वारा चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण-पत्र सहित 10 हजार रुपए की राशि डीवीटी के माध्यम से को प्रदान की जाती है। विद्यालय प्रबंध द्वारा भारत सरकार विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय इंस्पायार अवार्ड प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रतिभाओं के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके शिक्षकों व अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक नवप्रवेश हेतु 23 मार्च रविवार को सुबह नौ बजे प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक विद्यार्थी सम्मिलित होकर अवसर का लाभ उठाएं।