लहार विधायक शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 23 को

भिण्ड, 21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमरीश शर्मा गुड्डू द्वारा लहार नगर में वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर 23 मार्च रविवार को विशाल होली मिलन समारोह आयोजित कराया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र से कार्यकर्ता एवं आमजन के आने की संभावना है। इस समारोह में कुछ वरिष्ठ नेताओं केभी आने संभावना है।
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस होली मिलन समारोह में लहार विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में लोग आकर भाग लेंगे और एक-दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे। समारोह में मुख्य रूप से लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू सभी से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं देंगे एवं बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और लोगों की समस्या सुनकर चर्चा करेंगे। इस होली मिलन समारोह की वनखण्डेश्वर मन्दिर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है। आगे रोड पर लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पडे, जिसके लिए पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था में मुस्तैद रहेगा। इस होली मिलन समारोह में लोग आकर सम्मिलित हों और भाईचारे के साथ एक दूसरे को लगाकर होली की शुभकामनाएं दें।
फोटो 21 बीएचडी-08