ग्वालियर, 15 मार्च। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सुविधा के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर ग्वालियर में 22 से 29 मार्च तक वृहद पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न स्टालों के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सस्ती दर पर स्कूली पुस्तकें, कॉपियां एवं स्कूल में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पुस्तक मेले में दुकानें लगाने के लिए उत्साहपूर्वक अब तक 70 दुकानदारों ने अपना पंजीयन करा लिया है। पंजीयन की तारीख अब सोमवार 17 मार्च तक कर दी गई है। शेष दुकानदारों से भी तत्परता से पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है।
अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने बताया कि पुस्तक मेले के लिए जिन दुकानदारों के आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्टाल आवंटन करने का कार्य किया जाएगा। मेले में स्टालों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। कोई दुकान एक से अधिक स्टाल चाहेगा तो उसे उपलब्ध कराए जाएंगे।