शादी के एक माह बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, नहीं आया ससुराल पक्ष

ग्वालियर, 15 मार्च। माधौगंज थाना क्षेत्र की प्रीतमपुर कॉलोनी में नवविवाहिता अलका चौरसिया (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अलका धौलपुर राजस्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पदस्थ थी, कुछ समय पहले जॉब छोड दी थी। उसकी शादी एक माह पूर्व 14 फरवरी को भोपाल निवासी धीरज चौरसिया से हुई थी, जो टाटा लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत है।
परिजनों के अनुसार शादी के बाद पहली बार मायके आई अलका को पति लेने नहीं आया। होली की शाम पति से फोन पर बहस के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। अलका अपने कमरे में आराम करने गई थी। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा। वह फांसी के फंदे से लटकी मिली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अलका को ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक तनाव झेलना पड रहा था। उनका दावा है कि घटना से कुछ देर पहले पति धीरज से फोन पर हुई बहस के बाद अलका ने यह कदम उठाया। मायके वालों ने जब घटना की सूचना पति व ससुराल पक्ष को दी, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। परिजनों ने ग्वालियर में ही अलका का अंतिम संस्कार किया।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार
माधौगंज थाना प्रभारी के अनुसार शव का पोस्ट मार्टम करा लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी।