पीपरी एवं कसल में एसडीएम ने जप्त की तीन डंपर से अधिक अवैध रेत

-लहार एसडीएम विजय यादव की रेत माफियों पर कार्रवाई

भिण्ड, 12 मार्च। दबोह क्षेत्र के ग्राम पीपरी में अबैध रूप से भंडारण की गई रेत को लहार अनुविभागीय दण्डाधिकारी विजय यादव को सूचना मिली कि दबोह क्षेत्र में दबोह मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूर ग्राम पिपरी मार्ग पर रेत माफिया द्वारा रात में अवैध रेत यूपी से लाकर डंप की जाती है एवं रात में ही ट्रैक्टरों से उठाकर उसे ठिकाने लगाने का काम किया जाता है।
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर संबंधित रेत की रॉयल्टी देखनी चाहिए परंतु कोई भी व्यक्ति वहां पर रॉयल्टी प्रस्तुत नहीं कर सका। सूचना के आधार पर एसडीएम लहार विजय सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सिंह सौजन्या, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र राजौरिया, पटवारी रामसिंह जाटव, पटवारी रामकरण सिंह तोमर मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि जब्त रेत की गई रेत की अनुमानित कीमत एक लाख से अधिक है रेत को दबोह नगर परिषद की जेसीबी और ट्रैक्टरों की सहायता से उठवा कर दबोह रेस्ट हाउस में रखने की कार्रवाई की जा रही है, यहां बताना होगा कि पूर्व में भी एसडीएम ने पूर्व में भी दबोह बाईपास से भी कई डंपर भण्डार की गई रेत को जब्त किया था। लहार द्वारा लगातार रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभी तक लगभग 20 डंपर रेत जब्त करके रेस्ट हाउस दबोह में सुरक्षित रखवाई जा चुकी है। इस संबंध में लहार एसडीएम ने बताया कि कोई भी माफिया हो चाहे भूमाफिया या हो या रेत माफिया हो के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।