-लहार विधायक के निवास पर सनातन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
भिण्ड, 04 मार्च। लहार नगर की गलियों में मंगलवार को सनातन धर्म यात्रा की गूंज सुनने को मिली। लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रावतपुरा सरकार पर बिराजित संत रविशंकर जी महाराज के सानिध्य में रावतपुरा सरकार स्थित संस्कृत विद्यालय के छात्रों एवं धर्म प्रेमियों ने लहार में सनातन यात्रा निकाली। जिसका लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुडडू भैया के निवास पर युवा नेता अखिलेश उर्फ बंटू शर्मा एवं उनके साथियों ने पुष्पवर्षा कर एवं वैदिक विधि विधान के अनुसार दिव्य राम दरबार का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अखिलेश बंटू शर्मा अपने साथियों सहित यात्रा में शामिल हुए और रावतपुरा सरकार एवं जयश्रीराम के नारों से लहार नगर गूंज उठा। यह यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न नगरों में निकाली जाएगी।